संभल गैंगरेप पीड़िता खुदकशी मामले के सभी 4 आरोपी गिरफ्तार….
संभल: यूपी के संभल में गैंगरेप पीड़िता द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले के बाद पुलिस ने गैंगरेप पीड़िता खुदकुशी मामले के तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी रेप पीड़िता के खुदकुशी किए जाने के 5 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। नाबालिग ने पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर और आरोपियों द्वारा समझौते के लिए दबाव बनाए जाने से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी।
महज 9 सेकंड में धुआं हो जाएगा ट्विन टावर, जानें पूरा प्लान….
आज तीनों अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार 3 आरोपी वीरेश विपिन और जिनेश सगे भाई हैं, जबकि सोवेंद्र मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस चारों आरोपियों को जेल भेजे जाने के लिए कानूनी कार्रवाई कर रही है। एसपी चक्रेश मिश्र ने रेप पीड़िता के मामले की जांच कर रहे कुढ़ फतेहगढ़ थाने में तैनात दरोगा अनिल कुमार को भी निलंबित कर दिया है।