ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

योगी सरकार की कार्रवाई से फूट-फूटकर रोया मुख्तार का करीबी हाजी अंसारी….

मऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोबारा सत्ता में आते ही अपराधियों की नकेल कसने के लिए आक्रामक कदम उठा रहे हैं। ऐसे में माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।बता दें कि मऊ प्रशासन ने मंगलवार को हाजी मुख्तार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 करोड़ के शॉपिंग कॉम्पलेक्स को कुर्क किया है।

भूपेंद्र चौधरी यूपी BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष बने….

इस दौरान माइक से अनाउंसमेंट किया गया और भारी पुलिस फोर्स के साथ कुर्की की गई। पुलिस अधिकारियों का बताया कि अवैध तरीके से धन की उगाही कर इस प्रॉपर्टी को बनाया गया था। जिसके बाद इस पर कार्रवाई करते हुए कुर्क कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि पहले उनके और मुख्तार के संबंधों की सीबीआई जांच करा ली जाए उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाए।

संभल गैंगरेप पीड़िता खुदकशी मामले के सभी 4 आरोपी गिरफ्तार….