ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

वाराणसी स्मार्ट सिटी “बेस्ट सॉलिड वेस्ट प्रक्टिसेस अवार्ड” से सम्मानित….

आज दिनांक 26 अगस्त 2022 को मुंबई में स्मार्ट सिटी काउंसिल द्वारा आयोजित सातवें स्मार्ट अर्बनेशन 2022 कार्यक्रम में वाराणसी स्मार्ट सिटी “बेस्ट सॉलिड वेस्ट प्रैक्टिस” हेतु अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री प्रताप पडोडे, चेयरमैन, स्मार्ट सिटी काउन्सिल इंडिया द्वारा यह अवार्ड वाराणसी स्मार्ट सिटी के प्रतिनिधिगण को प्रदान किया गया।

काशी में गंगा दिखा रही रौद्र रूप, प्रदेश के प्रमुख शहरों में बढ़ते जलस्तर से बाढ़ का खतरा….

वाराणसी स्मार्ट सिटी की ओर से मुख्य महाप्रबंधक डॉ0 डी0 वासुदेवन तथा अन्य प्रतिनिधिगण द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया गया। बता दें की वाराणसी में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्रतिदिन 6000 से अधिक लोगों की टीम सुबह से ही डोर टू डोर से लेकर प्रॉसेसिंग प्लांट तक ले जाती है । इस पूरे प्रबंधन की निगरानी वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से की जाती है।

कौन दबाएगा धमाके का फाइनल बटन,जानें ट्विन टावर गिराने के आखिरी 30 मिनट का प्लान….

जहाँ 130 बायोमेट्रिक डिवाइस से कर्मचारियों के हाजिरी की निगरानी व शहर के सभी कूड़ाघरों की 400 से अधिक कैमरे तथा 150 से अधिक लोकेशन पर भी नजर रखा जाता है तथा कूड़ागाड़ियों में लगे 200 से अधिक जीपीएस द्वारा व्हीकल ट्रैकिंग तथा फ्यूल मॉनिटरिंग का कार्य भी किया जाता है। इसके साथ ही शहर में लगे डस्टबिन में इम्बेड किये गए 900 से अधिक वॉल्यूम सेंसर तथा अन्य स्रोतों से शहर से उठने वाले कचरा की मात्रा का पता चलता है।

बेरहम सौतेली मां ने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को सड़क पर पटका….

जो करीब 700 टन है। बता दें की वाराणसी स्मार्ट सिटी को इससे पूर्व भी आईसैक कोविड इनोवेशन अवार्ड, स्कॉच गोल्ड अवार्ड, एलेट्स अवार्ड जैसे अन्य प्रतिष्ठित सम्मान भी प्राप्त हो चुके है। वाराणसी स्मार्ट सिटी की इस उपलब्धि पर नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वाराणसी स्मार्ट सिटी श्री प्रणय सिंह महोदय द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया एवं इस सम्मान को समस्त काशीवासियों एवं कार्यरत समस्त स्वच्छता-कर्मियों को समर्पित करते।

हिंदू धर्म अपनाने पर मुख्तार अंसारी और इस मंत्री के नाम से मिल रही धमकी….

शाकम्भरी नंदन सोंथालिया
जनसम्पर्क अधिकारी
वाराणसी स्मार्ट सिटी