ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

खुद को MD बता शातिर ठग ने बिछाया ऐसा जाल….

बलरामपुर: बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर ठग को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये ठग अखबार में विज्ञापन के माध्यम से एग्रीकल्चर डेवलपमेन्ट ऑफ इण्डिया कम्पनी का एमडी बताकर बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर अवैध वसूली करता था। बीते 25 मार्च को एक प्रतिष्ठित अखबार में एग्रीकल्चर डेवलपमेन्ट आफ इण्डिया कम्पनी के प्रबंध निदेशक विक्रम सिंह राठौर के नाम से विज्ञापन निकला कि भारत सरकार द्वारा बलरामपुर जिले में किसानों को कृषि यंत्र व सोलर पैनल अनुदान पर दिये जाने के लिए जिला प्रबंधक से लेकर ब्लाक प्रबंधक तक कुल 16 पदों नियुक्ति की जानी है।

यूपी में कार्यकर्ताओं की न सुनने वाले मंत्रियों की तैयार होगी रिपोर्ट….

इसमें से करीब 24 लोगों का चयन कर 16 लोगों को नियुक्ति पत्र व आई कार्ड देकर फील्ड में काम करने के लिए भेज दिया गया। इन 16 लोगों से नौकरी देने के नाम पर 10 हजार से लेकर 50 हजार रूपये की अवैध वसूली भी की गई। लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी जब सैलरी हाथ नहीं लगी तो पीड़ित कर्मचारियों ने छानबीन शुरू की तो पता चला की ये संस्था ही फर्जी है।

‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर ‘लाइगर’ ने भी तोड़ा दम, दूसरे दिन भी कमाई में हुई भारी गिरावट….