ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रेप पीड़िता की मां से दुष्कर्म करने वाला इंस्पेक्टर गिरफ्तार, एक महीने पहले हुआ था प्रमोशन….

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाला चेहरा सामने आया है। एक चौकी इंचार्ज पर बहुत ही संगीन आरोप लगा है। जानकारी मिल रही है कि यहां पर अपनी रेप पीड़ित बेटी के लिए न्याय मांगने आई मां से ही चौकी इंचार्ज ने दुष्कर्म किया है। इसके बाद सादी वर्दी में पहुंचे चौकी इंचार्ज अनूप मौर्य ने उसे बाइक पर बैठाया और पुलिस लाइन की ओर ले गया।

मुख्तार अंसारी की 4 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क….

महिला ने यह भी बताया कि चौकी प्रभारी अनूप कुमार मौर्य ने अपने पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले की सूचना महिला ने एसपी को दी थी। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अनुपम सिंह ने सदर सीओ शिव प्रताप सिंह को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा था। सीओ सदर की जांच में ऐसे तथ्य मिले, जिनसे यह साबित हो गया कि चौकी इंचार्ज ने महिला से दुष्कर्म किया था। फिर, चौकी इंचार्ज का भी मेडिकल परीक्षण हुआ और उसको एसपी के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया।

यूपी बीजेपी की कमान संभालने वाले पहले जाट नेता भूपेंद्र सिंह आ रहे हैं लखनऊ…..