ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

ट्विन टावर के बाद 110 मीटर ऊंची चिमनी गिराने की तैयारी….

ट्विन टॉवर के बाद जमशेदपुर में 110 मीटर चिमनी गिराने का जिम्मा मुंबई की एडिफिस कंपनी को मिला है। टाटा स्टील प्लांट की इस चिमनी में नवंबर में विस्फोटक लगाए जाएंगे। एडिफिस की एक टीम पहले ही इस चिमनी का निरीक्षण कर चुकी है। नोएडा में 102 मीटर ऊंचाई वाले ट्विन टॉवरों को साउथ अफ्रीका की कंपनी जेट डिमोलिशन के साथ एडिफिस ने ध्वस्त किया था।

बीए और एमए पाठ्यक्रम में सीधे प्रवेश एक सितंबर से….

झारखंड के जमशेदपुर में टाटा प्लांट की 110 मीटर की चिमनी गिराने की जिम्मेदारी की पुष्टि एडिफिस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने की है। आसपास की किसी इमारत को इससे नुकसान नहीं पहुंचा। ट्विन टावर में 3700 किलो विस्फोटक लगाया गया था। दस हजार के करीब सुराख कर इसमें बारूद भरा गया था। इमारत को इस तरह आगे की ओर गिराया गया, जिससे अन्य बिल्डिंगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।

दंगामुक्त यूपी पर NCRB की मुहर, सिर्फ एक मामला सामने आया….

ध्वस्त इमारत की जगह अब मलबा हटाने का काम चल रहा है, जिसमें करीब तीन महीने लग सकते हैं। इसके बाद रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने यहां पर ग्रीन पार्क, मंदिर और अन्य सार्वजनिक इस्तेमाल वाली सुविधाएं विकसित करने का फैसला किया है। हालांकि इसमें करीब 6 माह का वक्त लग सकता है। आरडब्ल्यूए का कहना है कि हम कोशिश करेंगे कि इस जमीन का बेहतर तरीके से इस्तेमाल नागरिकों की सुविधा के लिए किया जा सके।

गाजियाबाद में मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की हुई जांच….