अमेठी की महिला से बाराबंकी में गैंगरेप….
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अमेठी जिले की रहने वाली एक महिला को कुछ लोग एक मेले में मिले, जिसके बाद उन लोगों ने महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पूरा मामला बाराबंकी जनपद के सुबेहा थाना क्षेत्र का है। यहां पर अमेठी जनपद की रहने वाली एक महिला ने कुछ लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि महिला एक मेला गई हुई थी। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग महिला को उस मेले में मिले।
सांसद-विधायकों के परिवारवालों को टिकट नहीं देगी BJP ….
उन अज्ञात लोगों ने महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद चंगुल से छूटी महिला किसी तरह थाने पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक नारायण सिंह ने बताया कि सुबेहा थाना क्षेत्र में कल एक सूचना मिली, जिसमें अमेठी जनपद की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि मेले में मिले कुछ अज्ञात लोगों ने उसके साथ रेप किया। महिला की शिकायत पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम एक्टिव हो गई। जब इस मामले में जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि इनमें से 2 लोग महिला से पूर्व में परिचित है।