आग लगने पर बरतें ये सावधानियां, जानिए क्या हैं फायर सेफ्टी के जरूरी मानक….
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक होटल में भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ये आग हजरतगंज इलाके के बड़े होटलों माने जाने वाले लेवाना होटल में शामिल है. कुछ लोग धुएं की वजह से बेहोश हुए हैं, जिनको बाहर निकाला जा रहा है. जबकि दम घुटने से दो की मौत की खबर है.
स्कूल में 8 गुना पहुंचा दी छात्रों की तादाद, प्राइवेट स्कूलों के छूटे पसीने….
क्या होने चाहिए इंतजाम
- होटल्स, संस्थाओं और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा उपकरण होने चाहिए.
- यह अग्नि सुरक्षा के मानकों को पूरा करते हों.
- अग्रिशमन विभाग से एनओसी ले रखी हो.
- बिल्डिंग में स्मोक डिटेक्टर जरूर लगा होना चाहिए. यह ऐसी स्थिति में बेहद काम आता है.
- बड़ी इमारतों में सतह को गीला करने के लिए शॉवर और स्प्रिंकलर होने चाहिए.
- हर मंजिल पर दो अग्निशामक यंत्र होने चाहिए.
- सीढ़ी की चौड़ाई 4.5 फीट होनी चाहिए.
- इसके अलावा समय-समय पर बिल्डिंग में लगे इन फायर सेफ्टी के उपकरणों जैसे फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर, पानी के स्त्रोत, अग्निशामक की जांच करवाते रहें.
- इलेक्ट्रिकल वायरिंग – मान्यता प्राप्त प्राधिकरण से मात्रा और पूर्णता हो.
- होज रील और हाइड्रेंट पॉइंट टू सोर्स वाटर अवश्य स्थापित किया जाना चाहिए.