ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव जिसके खौफ से थर्राते थे लोग….

बरेली: माफिया डॉन बबलू श्रीवास्वत को बरेली सेंट्रल जेल में आंखों की परेशानी हो रही है और सरकारी इलाज से कोई फायदा नहीं हो रहा है। सेंट्रल जेल प्रशासन को उसका प्राइवेट इलाज कराना पड़ रहा है। बुधवार को कड़ी सुरक्षा में बबलू श्रीवास्तव को सेंट्रल जेल बरेली से एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां विशेषज्ञ टीम ने उसका चेकअप किया। कभी अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के करीबी चेहरों में रहा ओमप्रकाश उर्फ बबलू श्रीवास्तव 1999 से केन्द्रीय कारागार बरेली में बंद चल रहा है।

कॉपी चेक किये बिना ही छात्र को दिये जीरो नंबर, RTI में खुलासा….

बबलू श्रीवास्तव मूलरूप से यूपी के गाजीपुर जिले का रहने वाला है। हत्या, किडनैपिंग, फिरौती, रंगदारी वसूलने के कितने ही मामले उसके खिलाफ दर्ज चल रहे हैं। पहले उसके दांतों में दर्द रहता था और बरेली से लखनऊ तक उसका इलाज चला था। दांत ठीक हुए तो उसे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो गई। पेट की प्रॉब्लम भी सामने आने लगीं। सेंट्रल जेल के अस्पताल में उसका इलाज लगातार चलता रहता है।

पिता ने एक साथ दो लड़कियों से प्रेम प्रसंग का किया विरोध, तो बेटे ने दी रोंगटे खड़ी कर देने वाली सजा

फायदा नहीं होने पर जिला अस्पताल बरेली भी ले जाया जाता है। बबलू को ज्यादा परेशानी आंखों की हो रही है। धुंधला दिखने की शिकायत के बाद सेंट्रल जेल प्रशासन बबलू श्रीवास्तव का ट्रीटमेंट बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में करा रहा है। मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलिमा मेहरोत्रा उसका इलाज कर रही हैं। कड़ी सुरक्षा में आज बबलू श्रीवास्तव को सेंट्रल जेल से आंखों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया।

ग्रेटर नोएडा में ‘वर्ल्ड डेयरी समिट सम्मेलन’ का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी….