बार-बार अप्लाई करने का झंझट खत्म, यूपीपीएससी भर्तियों के लिए अब होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन…..
लखनऊ: यूपी लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों के खुशखबरी है। अब उनको बार-बार पोर्टल पर डिटेल नहीं भरनी होगी। आवेदन के लिए एकल अवसरीय पंजीकरण व्यवस्था (One Time Registration) लागू होने जा रही है। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आयोग की नई वेबसाइट का भी लोकार्पण किया। अभ्यर्थियों को के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर ओटीआर की सुविधा शुरू हो गई है। जिसके जरिए https://otr.pariksha.nic.in/ के माध्यम से अब अभ्यर्थी को आयोग की विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए बार-बार अपनी पर्सनल डिटेल नहीं भरनी होगी। आवेदक को अपनी फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की जरूरत होगी।
ओटीआर में दर्ज की गईं सभी डिटेल डिजिटली उपलब्ध रहेंगी। ओटीआर (व्यक्तिगत विवरण, फोटो एवं हस्ताक्षर आदि) में दर्ज समस्त डिटेल्स जारी करता संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होगी। इससे अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी। सीएम योगी ने कहा कि अभ्यर्थियों को बताना चाहिए कि ओटीआर किसी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं है, जिससे समस्त अभ्यर्थियों को एक ही पोर्टल पर आवेदन, परीक्षा, परीक्षा परिणाम, साक्षात्कार, चयन, कट ऑफ माकर्स एवं आयोग से सम्बन्धित समस्त जानकारियां प्राप्त हो सकें। इसका अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा. साथ ही आयोग के कार्यों से सम्बन्धित सारी डिटेल अधियाचन/विज्ञापन/भर्ती/प्रोन्नति आदि इस नयी वेबसाइट में एक ही जगह उपलब्ध होंगी।
दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक रहेंगे अमित शाह, मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर किया अभिवादन…..