यूपी का ये युवा विकेटकीपर चल निकला तो टीम इंडिया को नहीं खलेगी ऋषभ पंत की कमी…..
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव प्रदेश के उन युवा खिलाड़ियों में हैं,जिन्होंने अपने प्रदर्शन के बलबूते न केवल प्रदेश की रणजी टीम में जगह बनाई बल्कि जल्द ही आईपीएल में भी अपनी प्रतिभा दिखाते नजर आएंगे। उपेंद्र यादव ने जीयूपीयूके से खास बातचीत करते हुए कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ जुड़ने को लेकर वो बेहद उत्साहित हैं। अगर उन्हें मौका मिला तो आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मुकदमे में धारा हटाने के लिए 5000 रुपये ले रहा था दरोगा….
सनराइजर्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा है। सनराइजर्स जैसी टीमों से कई युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय पटल पर चमके हैं। यूपी के युवा होनहार खिलाड़ियों की तरह उपेंद्र भी सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। उनके पिता पुलिस से सेवानिवृत्त हुए हैं. मां गृहिणी हैं. बड़े भाई का भी परिवार साथ है। उपेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने क्लास 4 से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। यूपी के पूर्व रणजी कप्तान औऱ कोच शशिकांत खांडेकर और एसएन सिंह से उन्होंने ट्रेनिंग ली। कमला क्लब में प्रशिक्षण के बाद उन्होंने अंडर 19 और फिर रणजी में उनका चयन हो गया। ऋषभ पंत औऱ संजू सैमसन जैसी धाकड़ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ ही वो विकेटकीपिंग में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। उपेंद्र यादवटीम इंडिया की शान बढ़ा रहे उत्तर प्रदेश के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव और अन्य सीनियर्स के बीच ही खेले हैं। चयनकर्ताओं की नजर भी उन पर पड़ी है। अगर आईपीएल 2023 में उनका शानदार प्रदर्शन रहता है तो उनकी किस्मत भी जल्द चमक सकती है।
भारतीय फ़िल्म RRR ने 2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने लोकप्रिय सॉन्ग “नाटु-नाटु” से मचाया धमाल…..