ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी के इन 19 जिलों में नहीं जमा हो पाएंगे बिजली बिल….

यूपी के 19 जिलों में कल यानी 25 फरवरी से एक हफ्ते तक बिजली का बिल नहीं जमा कर सकेंगे। साथ ही बिलिंग से जुड़े अन्‍य काम भी नहीं कर पाएंगे। इसके चलते कल यानी 25 फरवरी शाम 6 बजे से 4 मार्च तक उपभोक्‍ता बिजली के बिल जमा नहीं कर सकेंगे। इस दौरान 19 जिलों के करीब 39 शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन और ऑफलाइन सेवा बंद रहेगी।

कानपुर में गरज रहा ‘बाबा का बुलडोजर’, अवैध कब्जा कर बनाई गईं 13 बिल्डिंगों को तोड़ा गया…..

अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस, बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, जालौन, कानपुर, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद और कन्‍नौज के 39 शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली का कार्य किया जाएगा। बिल काउंटरों पर बिल जमा करने, बिल संशोधित करने, नाम परिवर्तन संबंधी, संयोजन की भार वृद्धि करने और ऑनलाइन बिल जमा करने का काम नहीं होगा। बताया गया कि इन शहरी क्षेत्रों से डीवीवीएनएल हर महीने 98 फीसदी तक बिजली का बिल भुगतान करवाती है।

सपा के जाति जनगणना पर बैठकों के जवाब में बीजेपी करेगी ओबीसी सम्मेलन….