ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी में लगातार सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बनाया, योगी आदित्यनाथ…..

लखनऊ : यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एक और नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है। सीएम योगी यूपी में लगातार सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बना लिया है। वह मुख्‍यमंत्री पद पर 5 साल 347 दिन पूरे करने जा रहे हैं। 19 मार्च 2017 को योगी आदित्‍यनाथ ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं, क्षेत्रीय पार्टियों के नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव सीएम योगी के आस-पास भी नहीं दिखाई पड़ते। 25 मार्च 2022 को जब योगी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उन्होंने नारायण दत्त तिवारी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने वर्ष 1985 में अविभाजित उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं, उत्तराखंड बनने के बाद देखा जाए तो योगी प्रदेश के पहले सीएम हैं। जो लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुए हैं।

Pakistan ने जारी किया अभिनंदन को पिलाई गई चाय का बिल….

3 साल से ज्यादा समय तक रहने वाले सीएम
नाम दिन पार्टी
योगी आदित्यनाथ 5 वर्ष 347 (पदस्थ) भाजपा
डॉ. संपूर्णानन्द 5 वर्ष 345 दिन कांग्रेस
अखिलेश यादव 5 वर्ष 4 दिन सपा
मायावती 4 वर्ष 307 दिन बसपा
मुलायम सिंह यादव 3 वर्ष 257 दिन सपा

इस डर से कोई मुख्यमंत्री नोएडा नहीं जाता था। योगी सीएम बनने के बाद लगभग 6 वर्ष में 25 बार से ज्यादा बार नोएडा गए। बावजूद इसके उन्होंने दोबारा सीएम पद की शपथ ली।

यूफ्लेक्स पर IT Raid से काले धन का खुलासा…..