ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कौन जीतेगा कर्नाटक, क्या बीजेपी को हराकर कांग्रेस निकल जाएगी आगे..?

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य में सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी होगी, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 20 अप्रैल है तथा नामांकन 24 अप्रैल तक वापस लिए जा सकते हैं। कर्नाटक की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है। कर्नाटक में बीजेपी सत्ता में हैं और कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है। जनता दल (सेक्युलर) प्रदेश में तीसरी बड़ी राजनीतिक ताकत है। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है।

राहुल गाँधी की सज़ा पर स्टे लेने में आख़िर क्यों हुई इतनी देर, जानें वजह..?

कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी दमखम के साथ जुटी है। कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण को लेकर दो बड़े फैसले किए। पहले फैसले के तहत सरकार ने OBC मुसलमानों के लिए 4% कोटा खत्म कर दिया। उन्हें 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी के तहत रखने का फैसला किया। दूसरा फैसला ये कि इस 4% कोटे को वोक्कालिगा और लिंयागत समुदायों में बांटा गया है। इस फैसले के बाद वोक्कालिगा के लिए कोटा 4% से बढ़ाकर 6% कर दिया गया है। पंचमसालियों, वीरशैवों और अन्य लिंगायत श्रेणियों के लिए कोटा 5% से बढ़ाकर 7% हो गया है। वहीं, मुस्लिम समुदाय को अब EWS कोटे के तहत आरक्षण मिलेगा। इसे लेकर कर्नाटक में चुनाव से पहले सियासत शुरू हो गई है।

कोर्ट के बाहर माफिया अतीक अहमद को ‘फाँसी दो’ के लगे नारे….