‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत न्याय पंचायत के सभी परिषदीय विद्यालयों ने रैली निकालकर अभिभावकों को किया जागरूक…..
जौनपुर। सिकरारा के खपरहाँ न्याय पंचायत के सभी परिषदीय विद्यालयों ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक किया गया। इस दौरान गांव की गलियां पापा-मम्मी हमें पढ़ाओ, विद्यालय जरूर पहुंचाओ… और सब पढ़ें, सब बढ़ें.. के नारों से गूंज गईं।सिकरारा ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय भुआखुर्द से बुधवार सुबह जागरूकता रैली निकाली गई।
अमित शाह ने चीन को दिया करारा जवाब….
रैली को हरी झंडी सिकरारा के ए आर पी शैलेश चतुर्वेदी ने दी। रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर, हरिजन बस्ती, खपरहाँ बाज़ार से होते हुए प्राथमिक विद्यालय खपरहां पहुंची जहां उसका समापन किया गया। रैली में बच्चों ने नारे लगाकर अभिभावकों को जागरूक किया। रैली में ए.आर. पी. सुशील उपाध्याय व प्रा.वि. बिसावां, प्रा.वि. सेमरी, प्रा.वि. लखेसर, प्रा.वि. सोनपुरा, प्रा.वि. भुइला, प्रा.वि. हरिरामपुर, प्रा.वि. भुआकला, प्रा.वि. मुकुंदीपुर के शिक्षक व छात्रों ने मिलकर रैली को सफल बनाया।
EV सेक्टर में बाहुबली बनेगा भारत, मूडीज की रिपोर्ट में दिखे इंडस्ट्री पर राज करने के संकेत…..