आज मोदी बोलेंगे, दुनिया सुनेगी… सिडनी में शुरू हुआ PM मोदी का मेगा शो; जुटी हजारों की भीड़…..
आज ऑस्ट्रेलिया ”मोदी मैजिक” का गवाह बना है। सिडनी के ओलंपिक पार्क में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा शो हो रहा है। जय श्रीराम, भारत माता की जय और हर-हर मोदी के नारे पूरे सिडनी में गूंज रहे हैं। हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय समुदाय के लोग सिडनी के चप्पे-चप्पे पर दिखाई पड़ रहे हैं। मोदी को लेकर लोगों में इतना उत्साह है कि प्रोग्राम शुरू होने से कई घंटों पहले ही हजारों की भीड़ जुट गई। पीएम मोदी थोड़ी देर में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इससे पहले एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में सिडनी में आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया।
बठिंडा में 12 जगहों पर बम ब्लास्ट करने की मिली धमकी, हाई अलर्ट पर पुलिस……
ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों से लोग पीएम को सुनने सिडनी पहुंचे हैं। उन्हें देखने और सुनने आई भीड़ में बड़ी तादाद छोटो-छोटे बच्चों और महिलाओं की भी है तो वहीं आज पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज के साथ बाइलेटरल मीटिंग भी है। इससे पहले पीएम मोदी ने कई बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की जिसमें ऑस्ट्रेलिया की कई बड़ी कंपनियों के सीईओ शामिल हुए हैं। बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंचे थे। यह पीएम मोदी के तीन देशों के दौरे का आखिरी पड़ाव है। पीएम मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया सरकार के मेहमान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं।
जंग के बाद पहली बार मिले पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, जानिए इसके क्या हैं मायने..?