बांदा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कई जिलों (districts) और शहरों (cities) का नाम बदलने (name change) के बाद अब बांदा (Banda) का नाम बदले जाने की भी चर्चा तेज (discussion fast) हो गई है। जानकारी (Information) के मुताबिक, जिले (district) का नाम बदलकर महर्षि बामदेव नगर (Maharshi Bamdev Nagar) करने के लिए सोशल मीडिया (social media) पर अभियान (campaign) चलाया जा रहा है। इसके लिए बकायदा एक फोरम (forum) का गठन (Build) किया गया है।
ब्रिटिश काल (British period) में बांदा संयुक्त प्रांत (Banda United Provinces) के इलाहाबाद मंडल (Allahabad mandal) का एक जिला था। साल 1998 में बांदा की दो तहसील (tahsil) करवी (Karvi) और मऊ (Mau) दोनों को अलग (divide) करके पहले छत्रपति शाहूजी महाराज नगर (Chhatrapati Shahuji Maharaj Nagar) एक नया जिला बना। बाद में इसका नाम बदलकर चित्रकूट (Chitrakoot) कर दिया गया और बांदा को चित्रकूट धाम मंडल (Chitrakoot Dham Mandal) का मुख्यालय (the headquarters) बनाया गया। इसके पहले बांदा झांसी मंडल (Jhansi Mandal) का एक हिस्सा (part) था।
