ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जुल्म अन्याय के खिलाफ जीत की शुरुआत है सपा की विजय यात्रा….

जफरादबाद। सपा नेता शैलेश राय ने कहा कि सपा की विजय यात्रा किसानो, मजदूरो, नौजवानो ,महिलाओ , दलितो ,पिछड़ो , अल्पसंख्यकों ब्यापारियों के साथ होने वाले जुल्म अन्याय के खिलाफ जीत की शुरुआत है।
रविवार को शैलेश राय द्वारा जफरादबाद विधान सभा क्षेत्र में चलाये गये साइकिल विजय यात्रा के प्रथम चरण के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही।

बस नाम का बचा है आंगनबाड़ी , नहीं मिला है महीनों से राशन , जच्चा-बच्चा की दशा दर्दनाक ।। Varanasi

श्री राय ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियो का परिणाम है कि जनता कराह रही है।मंहगाई, बेरोजगारी ,हत्या ,लूट , बलात्कार, जैसे ज्वलंत मुद्दों पर मोदी – योगी सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया माननीय अखिलेश यादव द्वार जो विजय रथ यात्रा निकाली गयी है। उसी को देखते हुए हमने भी जफरादबाद विधान सभा क्षेत्र मेंयह साइकिल विजय यात्रा निकाल रहे हैं।

यूपी के हमीरपुर में लगी भयंकर आग, सब्जी मंडी हुई जलकर खाक, लाखों का नुकसान…..

17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी तिलक यादव को सपा जिलाध्यक्ष के पद से अखिलेश यादव ने हटाया….

इसके प्रथम चरण का समापन किया गया । यह यात्रा क्रम वद्ध दसवें चरण तक जारी रहेगा। इस अवसर पर यात्रा में शामिल रहे युवा उत्साहित कार्यकर्ताओ को सम्मानित भी किया गया ।इस अवसर पर सुदेश राय, मन्नू यादव ,दिनेश राय , अशोक राम, सुबाष यादव ,कमलेश राय ,रविन्दर राय, भीम कुमार यादव, रामबचन निषाद , हरिनाथ यादव ,संजय निषाद, संजय सिंह व विजय राय आदि उपस्थित रहे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात आरोपी सुशील शुक्ला की देवरिया जेल में हुई मौत, कैंसर व डायबिटीज़ की थी शिकायत…..

जौनपुर पंकज राय रिपोर्ट