जेल में बंद लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Khiri Violence) के मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आशीष को डेंगू (dengue) हो गया है। जेल के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था पर तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया गया है जहाँ डेंगू का इलाज हो रहा है।
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने दिया विवादित बयान, ओम प्रकाश राजभर की भैंस से कर दी तुलना….
आपको बता दें कि लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को पुलिस (police) ने शुक्रवार की शाम 48 घंटे के लिए रिमांड (remand) पर लिया था। आशीष मिश्रा जब जेल से बाहर आए और पुलिस उनको अपने साथ क्राइम ब्रांच (crime branch) ले गई तो उनकी तबियत कुछ ठीक नहीं थी।
फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर बनाया महिला का अश्लील वीडियो….
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाहर आने से पहले जेल में उनके कुछ टेस्ट हुए थे। उनको बुखार की शिकायत थी। बताया जा रहा है कि शनिवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट आई, जिसमें वह डेंगू पॉजिटिव पाए गए। पुलिस ने दोबारा चेक करने के लिए मोनू का फिर से मेडिकल कराया। उसमें भी वह डेंगू पॉजिटिव (dengue positive) पाए गए।
रेलवे विभाग ने दिल्ली मंडल की ट्रेनों में किया फेरबदल, समय-सारिणी के साथ रूट में भी हुए बदलाव….