उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के जिला हमीरपुर (Hamirpur) में एक व्यवसायी परिवार ने माँ की तेरहवीं संस्कार में ग्यारह गरीब कन्याओं के नाम पाँच-पाँच हज़ार रुपए की एफ़डी कराकर उन्हें दी। व्यवसायी (Businessman) परिवार की इस अनोखी पहल से गरीब कन्याओं के परिजन खुशी से झूम उठे।
शादी के लिए फरहान अहमद ने रखी धर्मांतरण की शर्त….
हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के चौबट्टा मोहाल के सर्राफ़ा व्यवसायी शंकरलाल अग्रवाल की माँ मिथिला देवी का 14 अक्टूबर को निधन हो गया था। घर के लोगों ने फैसला किया कि माँ की तेरहवीं संस्कार (thirteenth sacrament) में गरीब कन्याओं को मदद दी जाए। इसके लिए परिवार ने माँ की तेरहवीं संस्कार में अनोखी पहल (unique initiative) करते हुए गरीब कन्याओं के नाम पाँच-पाँच हज़ार रुपए की एफ़डी (FD) कराए जाने का निर्णय लिया।
कुल्हाड़ी से काटा पत्नी का गला,बैठा रहा लाश के पास….
व्यवसायी शंकरलाल अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को माँ की तेरहवीं थी। जिसके लिए वीरेन्द्र अग्रवाल के साथ राठ कस्बे में गंगा, दीक्षा, प्रतीक्षा, खुशबू, निताशा, अनुष्का, सानिया और अंशिका समेत 11 गरीब कन्याओं के नाम पाँच-पाँच हज़ार रुपए की एफ़डी कराई गई।
दिवाली आने से पहले ही कानपुर वासियों को मिल सकता है मेट्रो का तोहफ़ा….