ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सपा विधायक सुभाष पासी ने अखिलेश का साथ छोड़ थामा योगी का हाथ….

गाजीपुर। चुनाव (election) से पहले एक-दूसरे दल के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने का सिलसिला जारी है। अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गाजीपुर जिले की सैदपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Sapa) के विधायक सुभाष पासी को अपनी ओर खींच लिया है।

बैंक का 3 लाख का कर्ज़ न चुका पाने के कारण किसान ने कर ली आत्महत्या….

सुभाष ने दिल्ली (Delhi) में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और कल लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की थी। आज दोपहर में वह बीजेपी में शामिल हो जाएँगे। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के मौजूदा विधायक सुभाष पासी भाजपा में शामिल होंगे।

लखीमपुर में स्कूल जाते समय गायब हुई तीन छात्राओं को पुलिस ने किया सकुशल बरामद….

सुभाष पासी के इस कदम के बाद सपा की गाजीपुर (Ghazipur) में बड़ी क्षति मानी जा रही है। 2017 में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यासागर सोनकर को हराया था। उस चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत सैदपुर (Saidpur) में झोंक दी थी। 

अमित शाह 13 नवंबर को आजमगढ़ में विश्वविद्यालय की नींव रखेंगे, सीएम योगी….