ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अयोध्या में चौदहकोसी परिक्रमा को लेकर 56 घंटे के लिए लखनऊ-गोरखपुर हाइवे बंद

लखनऊ। अयोध्या (Ayodhya) में चौदहकोसी परिक्रमा को लेकर 11 नवंबर को शाम 4 बजे से 13 नवंबर की आधी रात तक लगभग 56 घंटे लखनऊ से बस्ती (Basti) तक फोरलेन हाईवे सील रहेगा। इसके चलते लखनऊ, गोरखपुर (Gorakhpur), बस्ती, आजमगढ़ (Azamgarh), अंबेडकरनगर (Ambedkarnagar), सुल्तानपुर (Sultanpur), रायबरेली (RaeBareli), गोंडा (Gonda) व बहराइच (Bahraich) रूटों पर डायवर्जन (route diversion) का फैसला लिया गया है।

योगी सरकार इसी महीने युवाओं को देगी स्मार्टफोन व टैबलेट

छठ व्रत पर घर आए लाखों लोगों की वापसी समेत रोजाना आने-जाने वालों को लंबी दूरी व जाम के बीच संकरे मार्गों से जाना होगा। अयोध्या का पौराणिक कार्तिक मेला 12 नवंबर से शुरू होगा। जिसका प्रमुख आयोजन चौदहकोसी परिक्रमा (fourteen kosi circumambulation) 12 व 13 नवंबर को व पंचकोसी परिक्रमा 14 व 15 नवंबर को होगी। चौदह कोसी परिक्रमा के दौरान अयोध्या शहर के अंदर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध 12 नवंबर की सुबह 4 बजे से परिक्रमा समाप्ति तक लागू रहेगा।