लव मैरिज करने पर गुस्साए पिता व भाई ने बेटी को उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में शनिवार को ऑनर किलिंग (Honor Killing) का सनसनीगेज़ मामला सामने आया है। जहाँ पिता और भाई ने मिलकर अपने प्रेमी से कोर्ट मैरिज (court marriage) करने वाली बेटी की गला घोंटकर हत्या (murder) कर दी।
सीएम योगी के गृह क्षेत्र में अखिलेश तो आजमगढ़ में गरजेंगे अमित शाहhttps://theatinews.in/2021/11/13/akhilesh-in-cm-yogis-home-area-amit-shah-will-roar-in-azamgarh/
इसके बाद शव को फर्रुखाबाद (Farukhabad) के घटियाघाट पर जला दिया। हत्या का आरोप युवती के पिता, भाई, चचेरे भाई और एक रिश्तेदार पर लगा है। पुलिस (police) ने इस मामले में युवती के पिता और उसके भाई समेत चार आरोपियों को गिरफ़्तार (arrest) कर लिया है।