ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पति के मेला दिखाने से इंकार करने पर पत्नी ने खाने में मिलाया ज़हर

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में बुधवार को मेला देखने से मना करने पर एक महिला ने पहले अपने मासूम बच्चों को खाने में जहर (poison) खिला दिया फिर खुद भी जहर मिला खाना खा लिया। हालत गंभीर (condition serious) होने पर तीनों को सरकारी अस्पताल (district hospital) में भर्ती कराया गया है। इस घटना से परिजनों में हड़कंप (stir) मचा हुआ है। इस घटना को लेकर राममिलन ने बताया कि इलाज (treatment) जारी है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है।