ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

“PUBG” खेल रहे दो युवक आए ट्रेन की चपेट में, दर्दनाक मौत

मथुरा। मथुरा (Mathura) के थाना जमुनापार क्षेत्र में मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रैक पर शनिवार को लक्ष्मीनगर (Lakshminagar) के पास ट्रेन की चपेट में आने से किशोर समेत दो की मौत (death) हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस (police) ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (autopsy) को भेज दिया।बताया जा रहा है कि दोनों के कानों में ईयरफोन (earphone) लगा हुआ था और मोबाइल पर ऑनलाइन पबजी ‘PUBG’ गेम चलता मिला। माना जा रहा है कि मोबाइल में गेम खेलते समय दोनों हादसे (accident) का शिकार हुए हैं।

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम