ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

खाद उर्वरक का स्टॉक किया तो दुकानदारों की खैर नहीं

मेरठ। उर्वरक (Fertilizer) की उपलब्धता जानने के लिए कृषि विभाग (Agriculture Department) के अधिकारियों ने जिले में खाद की दुकानों का निरीक्षण (Inspection) कर नमूने लिए। खाद की दुकानों पर निरीक्षण के दौरान हड़कंप मच गया।

अधिकारियों (officers) ने कहा कि खाद उर्वरक का स्टॉक न किया जाए। किसी भी दुकान में यदि खाद का स्टॉक मिला तो उसका लाइसेंस कैंसिल (license cancel) कर दिया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी (District Agriculture Officer) ने बताया कि किसी किसान को खाद की कमी नहीं होगी। खाद का पर्याप्त मात्रा में विभाग के पास स्टॉक (stock) है। 

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम

सीतापुर की अस्थाई पुलिस चौकी में जा घुसी अनियंत्रित कार, PRD के जवान की हुई मौत