सासाराम। ताजा मामला रोहतास जिला के सासाराम (Sasaram) का है जहां शराब माफिया (Liquor Mafia) से जुड़े लोगों ने चौकीदार और उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में चौकीदार दशरथ सिंह और उसके परिवार के सदस्य घायल हो गए. घटना काराकाट थाना क्षेत्र के भरत कस्बा गांव की है.30 नवंबर को उसकी सूचना पर पुलिस ने गांव में शराब कारोबारियों पर छापेमारी की थी।
गैंगस्टर एक्ट मामले में वांछित बदमाश गिरफ्तार….
इसी रंजिश में शराब माफिया के लोगों ने उसके परिवार पर धावा बोल दिया. इस हमले में दशरथ सिंह,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गांवों में शराब बेचने और बरामद होने के मामले में चौकीदार व थाना अध्यक्षों की जवाबदेही तय की है।
दिल्ली के सारे स्कूल अगले आदेश तक बंद, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद दिल्ली सरकार का फैसला….
बताया जा रहा है कि जब से चौकीदार गांव में शराब की सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दे रहे हैं। चौकीदार की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है. घायल दशरथ सिंह, उसकी पत्नी और बेटी को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।