शादी के 10 साल बाद बेकरी व्यापारी ने पत्नी को मारी गोली और फिर कर ली आत्महत्या
लखनऊ। शादी (marriage) के 10 साल बीत जाने, दो बच्चे और ठीक-ठाक कारोबार (business) होने के बावजूद जाने ऐसा क्या हुआ कि लखनऊ (Lucknow) के इंदिरानगर (Indiranagar) की मानस विहार कॉलोनी में बेकरी व्यापारी (bakery merchant) राजेश बलेचा (39) ने पत्नी श्वेता (34) की गोली मार कर हत्या (murder) कर दी।
10 दिन के भीतर कल दोबारा वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं पीएम मोदी, 2100 करोड़ रूपए की देंगे सौगात
इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार कर खुदकुशी (suicide) कर ली। घर के अंदर गोली की आवाज़ सुनकर अन्य सदस्य कमरे के पास पहुँचे पर दरवाज़ा अंदर से बंद मिला। पुलिस (police) की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव (dead body) को बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक शुरुआती पड़ताल (investigation) में पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है। साथ ही जिस असलहे से गोली चलाई गई है, वह लाइसेंसी (licensed) नहीं है। पुलिस कई बिन्दुओं पर मामले की पड़ताल कर रही है।
नोएडा में बुज़ुर्ग दंपत्ति ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिख गए कई रिश्तेदारों के नाम