शादी के बाद विक्की कौशल और कटरीना कैफ लौटे काम पर, “मैरी क्रिसमस” होगी अगली फ़िल्म
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान (Rajasthan) में बड़ी धूम-धाम से हुई। इसके बाद दोनों हनीमून (Honeymoon) पर गए। पहले खबर थी कि यह दोनों मालदीव्स (Maldives) जाएँगे लेकिन कहाँ गए, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। खैर, इसके बाद दोनों नए घर में शिफ्ट हुए।
महिला कांस्टेबल ने पति के खिलाफ दर्ज कराया उत्पीड़न का मुकदमा, रोज़ करता था मारपीट
गृह प्रवेश (home entry) से पहले विक्की कौशल और कटरीना ने पूजा भी करवाई थी, जिसमें ससुराल वाले भी शामिल हुए। अपने नए आशियाने में आने के बाद कटरीना की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram story) पर विक्की का हाथ पकड़े हुए तस्वीर शेयर की थी।
10 दिन के भीतर कल दोबारा वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं पीएम मोदी, 2100 करोड़ रूपए की देंगे सौगात
हार्ट इमोजी के साथ लिखा था ‘होम’। अब ख़बर है कि दोनों काम पर लौट रहे हैं। पहले विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग पर जाने की जानकारी दी थी। इसके बाद अब कटरीना भी अपनी फिल्मों की शूटिंग (film shooting) पर लौट रही हैं। पोस्ट मैरिज (post marriage) उनकी पहली फिल्म जो होगी उसका नाम है, ‘मैरी क्रिस्मस’ (Merry Christmas)।