टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपनी अपकमिंग मूवी “गणपत” का मोशन टीजर
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इस समय चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी ‘गणपत’ का मोशन टीजर (Ganapath Motion Teaser) सोशल मीडिया (social media) पर शेयर किया है। इस शानदार वीडियो में वो ऐक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं और अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) भी नज़र आएँगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री व चुनाव आयुक्त से की UP विधानसभा चुनाव टालने की अपील
टाइगर ने फिल्म का मोशन टीजर शेयर करते हुए कैप्शन (caption) में लिखा है, ‘तैयार रहना..!!! गॉड (भगवान) के आशीर्वाद से जनता को मिलने आ रेला है #Ganpath#। अगले क्रिसमस (Christmas) पर सिनेमाघरों (cinemas) में।’ यानी इस मूवी के लिए दर्शकों को एक साल तक का लंबा इंतजार करना होगा, क्योंकि ये 23 दिसंबर 2022 को रिलीज (release) होगी।
क्या फातिमा सना शेख बन गई हैं आमिर खान की बेगम, तस्वीरें बयाँ कर रहीं रिश्ते की सच्चाई..?