ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने का काम जल्द होगा शुरू, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी….

नई दिल्ली। नोएडा (Noida) के बहुचर्चित सुपरटेक एमरेल्ड कोर्ट ट्विन टावर (Supertech Emerald Court Twin Tower) मामले में अब दोनों टावरों को गिराने का काम जल्द शुरु हो सकेगा। टावरों को गिराने के लिए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) द्वारा प्रस्तावित कंपनी को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंजूरी दे दी है।

शीतलहर से बुरी तरह बेहाल हुआ उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक को एक सप्ताह के भीतर डिमोलिशन एजेंसी (demolition agency)- ‘एडिफिस’ (Edifice) के साथ कांट्रेक्ट साइन करने को कहा है। साथ ही सुपरटेक उन घर खरीदारों के लिए रिफंड प्रक्रिया शुरू करेगा जिनके फ्लैटों को तोड़ा जाएगा। सुपरटेक ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि घर खरीदारों (home buyers) से खाता विवरण माँगा गया है।

कोरोना काल में ऑनलाइन सुनवाई के दौरान अधिवक्ता नहीं कर रहे नियमों का पालन, सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराज़गी….

मंगलवार सुबह से पैसे ट्रांसफर (money transfer) करना शुरू करेंगे। वहीं नोएडा प्राधिकरण ने तोड़फोड़ के लिए एजेंसी को अंतिम रूप देने की सूचना दी। सुपरटेक (supertech) ने भी कहा कि वो नोएडा प्राधिकरण द्वारा अंतिम रूप दी गई एजेंसी से सहमत है। 21 जनवरी को मामले में अगली सुनवाई (hearing) होगी।

भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर की बढ़ी परेशानियाँ, विवादित बयान देने पर चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस….