ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बाराबंकी में टिकट वितरण को लेकर मचा घमासान….

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के दौरान सियासी दलों (political parties) में टिकट वितरण को लेकर मचा घमासान बाराबंकी (Barabanki) जिले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (सपा) के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। सपा नेतृत्व ने बाराबंकी जिले की रामनगर (Ramnagar) विधानसभा सीट के लिए दो दग्गिज नेताओं (veteran leaders) की दावेदारी से उपजे टकराव को दूर करने के लिए जो समाधान निकाला उससे भी पार्टी (Party) की परेशानी दूर होती नहीं दिख रही है। दरअसल, इस विधानसभा क्षेत्र में सपा के दिग्गज नेता अरविंद सिंह गोप और दिवंगत नेता बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश कुमार वर्मा टिकट के दावेदार (claimant) थे।

 यूपी में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड, अभी 3 दिनों तक और चलेगी गलन भरी सर्द हवाएँ….

दोनों के बीच टकराव को टालने के लिए सपा नेतृत्व ने वर्मा को कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से और गोप को दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी (candidate) बना दिया। लेकिन, इस बदलाव से अब दरियाबाद (Daryabad) विधानसभा सीट पर भारी टकराव पैदा हो गया है। दरियाबाद सीट से 6 बार विधायक रहे राजीव कुमार सिंह ने अब गोप को प्रत्याशी बनाए जाने पर अपना विरोध (protest) दर्ज कराया है। सिंह ने केंद्रीय नेतृत्व को भूल सुधार के लिए 2 दिन का समय दिया है।  

यूपी में IPS कैडर रिव्यू के तहत बढ़ाए गए 24 पद, कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में सरकार को अधिकारियों से मिलेगी मदद….