ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा प्रहार, कहा BJP को नहीं मिलेगा किसानों का एक भी वोट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के मद्देनजर पश्चिमी यूपी (Western UP) में आज के दिन का महौल गहमा-गहमी (hustle and bustle) वाला रहा। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आरएलडी (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) शुक्रवार को चुनावी दौरे (election tour) पर मुजफ़्फ़रनगर (Mujaffarnagar) पहुँचे। इस दौरान अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने NDTV से कई मुद्दों पर बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि कानून व्यवस्था (Law and order) के मुद्दे पर लोग आपकी पिछली सरकार (government) पर तमाम सवाल उठा रहे हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘सही बात है लेकिन पुरानी व्यवस्था को बदला गया है। हम भरोसा दिलाते हैं कि कानून व्यवस्था बीजेपी से बेहतर होगी।

कानपुर में छोटी बहन को लेकर सोशल साइट्स पर आ रहे भद्दे कमेंट्स से परेशान होकर भाई ने की खुदकुशी….

अगर हमारी सरकारी बनी तो कानून व्यवस्था को और अच्छी बनाएँगे। जरूरत पड़ी तो हम एक्सपर्ट से राय लेंगे।’ अखिलेश- ऐसी कोई बात नहीं है। पुलिस (police) में संस्थागत बदलाव हमने किए हैं। बीजेपी ये बताए हाथरस (Hathras) की घटना हो गई। प्रयागराज (Prayagraj) में कितने छात्रों पर मामले दर्ज किए..? ये दिल्ली के लोग बता सकते हैं, कि मेरा हेलीकॉप्टर क्यों रोका गया..? अखिलेश का जवाब- इस बार किसानों ने बीजेपी के लिए दरवाज़े बंद कर दिए हैं। इसलिए जयंत चौधरी याद आ रहे हैं। जब किसानों पर लाठियाँ बरसा रहे थे तब ये कहाँ थे..?