ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दिव्यांगों व 80 से अधिक उम्र वाले लोगों की मेरठ में शुरू हुई मतदान प्रक्रिया, चुनाव आयोग ने दिया निर्देश

मेरठ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections) में भले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar-pradesh) के मेरठ (Meerut) में 10 फरवरी को मतदान (voting) होना हो। लेकिन मतदान की प्रक्रिया 31 जनवरी से ही शुरू हो गई है। जी हाँ, सुनकर आपको थोड़ा आश्चर्यचकित जरूर लगेगा कि जब 10 फरवरी को मतदान होना है तो 31 जनवरी को मतदान प्रक्रिया कैसे शुरू हो सकती है..? लेकिन मतदान में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी हो इसके लिए इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

UPTET उत्तर ‍कुंजी पर 1 फरवरी तक ही आपत्ति दर्ज कर सकते हैं उम्मीदवार, इसके बाद आपत्ति दर्ज करने की बंद हो जाएगी विंडो

चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देश पर जिला प्रशासन (district administration) द्वारा ऐसे मतदाताओं (voters) का चयन किया है। जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक हो या फिर दिव्यांग (Handicapped) होने के कारण वह पोलिंग बूथ (polling booth) पर जाकर वोट नहीं कर सकते हैं। ऐसे सभी मतदाताओं के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है। जिसमें बैलेट पेपर (Ballot paper) के माध्यम से वह अपने घर बैठे ही वोट कर सकते हैं।

PM मोदी ने विपक्ष पर लगाया यूपी के वोटरों को भड़काने का आरोप, कहा CM योगी के कार्यों से है लोगों को कुंठा….

वोट में किसी भी प्रकार से नियमों (rules) का उल्लंघन (Violation) न हो इसके लिए जिला प्रशासन काफ़ी सतर्कता (Alertness) बरत रही है। विभिन्न पोलिंग बूथ की पार्टियों (parties) को बनाकर ऐसे मतदाता जो घर बैठकर वोट (vote) करना चाहते हैं उनकी लिस्ट बीएलओ (BLO) द्वारा संबंधित अधिकारियों (officers) को उपलब्ध कराई गई है।

भारतीय किसान यूनियन ने देश के अलग-अलग शहरों में सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन कर मनाया ‘विश्वासघात दिवस’….