दिल्ली में कोरोना मामले नहीं ले रहे थमने का नाम, 800 नए केसेज़ के साथ हुई 12 लोगों की मौत
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के 804 नए मामले रविवार को सामने आए, जबकि वायरस (virus) से 12 और लोगों की मौत (death) हो गई। स्वास्थ्य विभाग (health department) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर (infection rate) घटकर 1.50 प्रतिशत रह गयी है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन (bulletin) में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 18,51,320 हो गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने आज से जिले के सभी नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों के स्कूल खोलने के दिए आदेश
जबकि मृतक संख्या 26,072 पर पहुँच गयी है। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 920 नए मामले सामने आए थे, जबकि 13 लोगों की मौत हो गयी थी और संक्रमण दर 1.68 फीसद थी। दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों (daily affairs) में कमी आ रही है, 13 जनवरी 2022 को सबसे अधिक 28,867 मामले सामने आए थे।
दिल्ली में कोरोना के कुल 3926 एक्टिव केस (active case) हैं और पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) लगातार नीचे आ रही है, जो अच्छा संकेत है। दिल्ली में कोविड डेथ रेट (covid death rate) 1.41 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में 1197 मरीज कोरोना की महामारी (Corona pandemic) से उबरे। वहीं पिछले 24 घंटे में कुल 53,719 कोविड टेस्ट (covid test) किए गए।
शहर से बस थोड़े दूर , दर्द झेलते भरपूर एक घर की कहानी ! कैसे हो भारत ! #Jaunpur #Theatinews
इनमें से 45,743 आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR test) थे। वहीं राजधानी में पिछले 24 घंटे में करीब एक लाख कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) भी लगाई गई हैं। इनमें से 43,637 वैक्सीन 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं (youth) को लगाई गई है। जबकि 7133 प्रीकॉशन डोज (precaution dose) भी इस दौरान लगाई गई हैं। दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों के बीच सोमवार से कक्षा 1-8 तक के स्कूल भी खोले जाएँगे। दिल्ली में पिछले दो साल में स्कूल ज़्यादातर वक्त बंद ही रहे हैं।