चुनाव प्रचार के दौरान इटावा से सामने आई दिलचस्प तस्वीरें, प्रचार अभियान में एक साथ दिखे मुलायम, अखिलेश व शिवपाल
इटावा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) के दो चरणों का मतदान (voting) हो चुका है। इस बीच इटावा (Etawah) से चुनाव प्रचार (Election publicity) के दौरान एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है। यहाँ समाजवादी पार्टी (सपा) (Samajwadi Party, SAPA) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) , उनके पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) चुनाव प्रचार अभियान (Election publicity campaign) में एक साथ देखे गए। पाँच साल से अधिक समय के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब परिवार के तीनों बड़े नेता (leaders) एक साथ दिखे।
अलीगढ़ के धर्म समाज (DS) कॉलेज ने निर्धारित यूनिफ़ॉर्म के बिना स्टूडेंट्स के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध
इन तीनों को आखिरी बार सार्वजनिक रूप (publicly) से अक्टूबर 2016 में 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले लखनऊ (Lucknow) में “समाजवादी विकास रथ” (Samajwadi Vikash Rath) को हरी झंडी दिखाने के दौरान एक साथ देखा गया था। 2016 में पारिवारिक विवाद (family dispute) के कारण चाचा शिवपाल समाजवादी पार्टी से अलग हो गए थे। बाद में उन्होंने अपनी खुद की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party, Lohia) (लोहिया) बनाई। शिवपाल सिंह यादव की पार्टी अब अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन (alliance) का हिस्सा है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पहली बार इस विधानसभा चुनाव में अपने बेटे अखिलेश यादव के लिए प्रचार किया। दो चरणों के लिए मतदान 10 और 14 फरवरी को समाप्त हो गया है। शेष पाँच चरणों के लिए मतदान 20, 23, 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को होगा। मतों की गिनती (counting of votes) 10 मार्च को होगी।