ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, जब से UP में BJP की सरकार बनी, विकास दोगुना तेजी से हुआ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में साल 2017 के पहले युवाओं (youth) के लिए नौकरी (job) नहीं थी। महिलाओं के लिए सुरक्षा नहीं थी। लेकिन जब 2017 में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाली तब से डबल इंजन की सरकार (double engine government) में आज तक प्रदेश का तेज़ी से विकास (development) हुआ है। ये बातें बुधवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रायबरेली (Raebareilly) में आयोजित जनसभा (public meeting) में कहीं। उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा (SAPA) के कार्यकाल में विकास का पैसा कहाँ चला जाता था, पता भी नहीं चलता था। लेकिन आज हमारी सरकार में एक और प्रदेश में मेडिकल कॉलेज (medical college), हाईवे (highway), एक्सप्रेस-वे (expressway), सड़क का तेज़ी से निर्माण हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर गरीब कल्याणकारी योजनाओं (poor welfare schemes) का लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्‍होंने कहा कि अखिलेश सरकार (Akhilesh government) में प्रदेश के लोगों को बिजली (electricity) नहीं मिलती थी। न फ्री में दवा, न फ्री इलाज (treatment) मिलता था पर हमारी सरकार में बिना भेदभाव फ्री में राशन, फ्री में टेस्‍ट, फ्री में टीकाकरण (vaccination), फ्री में दवा (medicine) मिल रही है।

नोएडा में महिलाओं के लिए बने पिंक टॉयलेट का इस्तेमाल करते पकड़े गए प्रेमी युगल, महिला सिपाही ने किया गिरफ़्तार

डबल इंजन की सरकार में लोगों को राशन की डबल डोज मिल रही है। वैक्सीन (vaccine) को मोदी-योगी वैक्सीन (Modi-Yogi vaccine) और बीजेपी (BJP) की वैक्सीन बताने वालों को बताने का वक्‍त आ गया है कि वोट मोदी-योगी वैक्‍सीन को ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि यही अवसर है अब वोट की चोट से इन लोगों का जवाब दीजिए। डबल इंजन की सरकार ने 86 लाख किसानों का कर्ज माफ़ (farmers loan waiver) किया। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट दिया जाएगा। वहीं कॉलेज जाने वाली बेटियों को स्कूटी (scooty) और 60 साल से ऊपर की महिलाओं को निःशुल्क परिवहन की सुविधा (free transport facility) देने का संकल्प हमारी पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने साल 2017 में जो संकल्प (oath) लिया था, उसको पूरा भी करके दिखाया है।