ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, मैंने और मेरी माँ ने भी नियमानुसार ही लगवाया टीका

अमेठी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पाँचवें चरण की वोटिंग (fifth phase voting) से पहले अमेठी (Amethi) में गुरुवार को जनसभा (public meeting) को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) विपक्षी दलों पर जमकर बरसे। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी माँ का भी ज़िक्र किया और बताया कि किस तरह कोरोना टीकाकरण अभियान (Covid Vaccination) में उन्होंने और उनकी माँ ने भी नियमों के तहत ही टीका लगवाया। पीएम मोदी ने कहा, ”जब वैक्सीनेशन शुरू हुआ तो मोदी खुद दौड़कर सबसे पहले वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं पहुँच गया। हमने पहले स्वास्थ्य सेवा (health care) से जुड़े लोगों को, सफाई कर्मचारियों को, बुजुर्गों को, गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन (vaccine) लगवाने का मौका दिया। ये परिवारवादी सरकार (familial government) में होते तो सारी लाइनें तोड़कर खुद सबसे पहले वैक्सीन लगवाते। आप ये भी देखिए मैंने भी वैक्सीन तब लगवाई जब नियम से मेरा नंबर आया।” पीएम मोदी ने माँ का ज़िक्र करते हुए कहा, ”मेरी माँ 100 साल की हैं और उन्होंने भी लाइन नहीं तोड़ी। जब उनका नंबर आया, तब ही उन्होंने वैक्सीन लगवाई।

मेरी माँ ने बुस्टर डोज (booster dose) अभी नहीं लगवाया, क्योंकि उन्हें कोई बीमारी (Disease) नहीं है। कानून-नियमों का पालन प्रधानमंत्री (Prime Minister) भी करता है। प्रधानमंत्री की 100 वर्ष आयु की माँ भी करती हैं।” पीएम मोदी ने कहा कि यूपी (UP) के 15 करोड़ लाभार्थियों को इस मुश्किल समय में मुफ़्त राशन का डबल बेनिफिट मिल रहा है। यूपी के 1.65 करोड़ परिवारों को हमारी सरकार ने मुफ्त गैस कनेक्शन (free gas connection) दिया है। यूपी के 34 लाख गरीब परिवारों को हमारी सरकार ने पक्का घर बनाकर दिया है। अब हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि कोई भू-माफ़िया (land mafia) कभी आपके घर और जमीन को छू भी नहीं सकेगा। हम आपके घर, आपकी जमीन का पक्का कानूनी दस्तावेज़ (legal document) तकनीकी मदद से तैयार करके आपको दे रहे हैं।