ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

चुनाव से ठीक पहले BJP विधायक भूपेश चौबे ने की गाँव के एक बुजुर्ग की तेल मालिश, लोगों ने बताया पब्लिक स्टंट

सोनभद्र। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) में इस बार प्रत्याशियों के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच यूपी (UP) के रॉबर्ट्सगंज (Robertsganj) के बीजेपी विधायक भूपेश चौबे (BJP MLA Bhupesh Chaubey) का एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें वह एक वृद्ध की तेल मालिश करते नज़र आ रहे हैं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया (social media) पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

इससे पहले बीजेपी विधायक भूपेश चौबे ने मंच पर ही उठक-बैठक करते हुए पाँच साल में उनसे हुई गलतियों की जनता से माफी माँगी थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है, मगर पिछले दिनों मंच पर उठक-बैठक (sit ups) के बाद इस नए वीडियो की खूब चर्चा है। सोनभद्र (Sonbhadra) में सातवें चरण में सात मार्च को चुनाव है। मतदान (voting) में अब गिने-चुने दिन शेष रहने के कारण प्रत्याशी (candidates) ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। कहीं रूठों को मनाने की कोशिश जारी है तो कहीं मतदाताओं (voters) के दिलों में जगह बनाने के लिए अन्य तरह के हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं।

Ukraine में फँसी छात्रा ने लगाई पीएम से मदद की गुहार, प्रियंका गाँधी ने वीडियो शेयर कर मोदी को किया टैग

इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के खाद्य एवं रसद मंत्री अमरजीत भगत (Food and Logistics Minister Amarjit Bhagat) ने कहा की राजनीति (politics) में 1 दिन में कोई कुछ नहीं कर सकता, इसके लिए लंबे समय तक लोगों के बीच जाना पड़ता है। उनके बीच काम करना पड़ता है तब जन-समर्थन (public support) मिलाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के दिखावे को जनता जानती है।

बता दें कि विधायक भूपेश चौबे 2017 में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़े और जीत गए। भूपेश चौबे ने कहा कि जिस तरह से 2017 के चुनाव में आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने अपना आशीर्वाद दिया उसी तरह इस बार भी आपका आशीर्वाद मिलेगा ऐसी मुझे उम्मीद है। इससे राबर्ट्सगंज विधानसभा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) का कमल खिल सकेगा।