ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रूझानों के अनुसार BJP ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, जानें क्या है सपा का हाल..??

उत्तर प्रदेश। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की काउंटिंग (voting) के शुरुआती रुझान में ही यूपी (UP) की राजनीतिक तस्वीर साफ़ होती नज़र आ रही है। शुरुआती रुझानों (trends) में बीजेपी+ को बहुमत (majority) दिख रहा है, यह गठबंधन (alliance) 221 सीटों पर आगे चल रहा है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) एक बार फिर यूपी की सत्ता में वापसी कर सकती है। बीजेपी के टॉप लीडर्स में शामिल सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट (Gorakhpur Sadar seat) से आगे चल रहे हैं।

वहीं सिराथू सीट (Sirathu Seat) से केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) भी आगे चल रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने शुरुआती रुझानों पर ट्वीट (tweet) करते हुए लिखा है, ‘सपा (SAPA) गठबंधन के तथाकथित दिग्गज नेताओं को भी जनता ठुकरा रही है, भाजपा को बदनाम करने के लिए सपा के अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जी ने झूठ बोलने की ऑटोमैटिक मशीन के रूप में काम किया था।’ शुरुआती रुझानों की बात करें तो बीजेपी पश्चिमी यूपी (Western UP) और पूर्वांचल (Purvanchal), दोनों ही इलाकों में बढ़त बनाए हुए है। यूपी चुनाव के दौरान ऐसा माना जा रहा था कि पश्चिमी यूपी में SP और आरएलडी (RLD) का गठबंधन बीजेपी को काफी नुकसान पहुँचाएगा। इसी तरह पूर्वांचल में भी SP और राजभर (Rajbhar) के गठबंधन को बीजेपी के लिए चिंता माना जा रहा था।