लखनऊ में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा “महिला समस्या निराकरण दिवस”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में महिलाओं की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण (effective solution) के लिए प्रत्येक शुक्रवार को ‘महिला समस्या निराकरण दिवस’ आयोजित किया जाएगा। लखनऊ के जिलाधिकारी कार्यालय (District Magistrate Office) द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, हर महीने के प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक जनपद स्तरीय अधिकारी (district level officer) अपने-अपने कार्यालयों में महिलाओं की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे।
UP के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील बनाने वाली हेल्परों को 6 महीने से नहीं मिला मानदेय
विज्ञप्ति (release) में कहा गया है कि जनपद स्तरीय कार्यालयों में आयोजित होने वाले ‘महिला समस्या निराकरण दिवस’ में किसी महिला राजपत्रित अधिकारी (women gazetted officer) की ड्यूटी संबंधित कार्यालय के अफ़सर के स्तर से अलग अपने सहयोग के लिए लगा ली जाएगी। इसमें कहा गया है कि जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट (collectorate) में आयोजित ‘महिला समस्या निराकरण दिवस’ की अध्यक्षता अधोहस्ताक्षरी द्वारा की जाएगी।
CM योगी ने आज लखनऊ में की कैबिनेट की बैठक, 14 अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी
इस दौरान राजस्व (Revenue), नगर निगम (Municipal council), समाज कल्याण (social welfare), महिला कल्याण विभाग (Women Welfare Department) व बाल विकास विभाग (child development department) समेत कई विभागों से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस दौरान दिव्यांगजनों (handicapped persons) हेतु जारी होने वाले प्रमाणपत्रों का निस्तारण किया जाएगा एवं नए प्रमाणपत्र (certificate) जारी किए जाएँगे। इसमें कहा गया है कि इन सबके अलावा अन्य स्थानीय स्तर पर आने वाली समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाएगा।