प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार ने उठाए कुछ ठोस कदम, 15 IPS अधिकारियों का एक साथ किया ट्रांसफ़र….
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) ने शुक्रवार को 52 पीसीएस अधिकारियों (PCS officers) का तबादला (transfer) करने के बाद देर रात को एक साथ 15 आईपीएस अधिकारियों (IPS officers) का भी तबादला कर दिया। इनमें कई जिलों के कप्तान बदले गए हैं। इन तबादलों में पाँच जिलों (districts) के एसपी (SP) बदले गए हैं। सरकार से जुड़े सूत्रों की माने तो प्रदेश में कानून व्यवस्था (Law and order) बनाए रखने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। सरकार की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, वाराणसी (Varanasi) के अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र दुबे को लखनऊ कमिश्नरेट (Lucknow Commissionerate) में तैनाती दी गई है। इनका वाराणसी से लखनऊ ट्रांसफर किया गया है।
इसके अतिरिक्त मऊ (Mau) के पुलिस कप्तान सुशील चंद्रभान को सीतापुर (Sitapur) का नया पुलिस अधीक्षक (Police Officer) नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ (Aligarh) में तैनात अविनाश पांडे को चंद्रभान की जगह मऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक मिर्जापुर (Mirzapur) आरके भारद्वाज को बस्ती (Basti) का नया उपमहानिरीक्षक बनाकर भेजा गया है। बस्ती के डीआईजी (DIG) मोदक राजेश डी राव को सीबीसीआईडी लखनऊ (CBCID Lucknow) में तैनात किया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को ही 52 पीसीएस अफसरों को नई तैनाती दी है।
ट्रेनिंग पूरी कर चुके अफसर जिलों में एसडीएम (SDM) बने हैं। प्रीति तिवारी को एसडीएम अमेठी (Amethi), सौरव यादव को एसडीएम पीलीभीत (Pilibheet), हरिशंकर लाल को एसडीएम अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) और विपिन कुमार द्विवेदी को एसडीएम अयोध्या (Ayodhya) बनाया गया है। इसके अलावा दिव्य सिंह को एसडीएम आगरा (Agra) और पूनम गौतम को एसडीएम कानपुर देहात (Kanpur Dehat) बनाया गया है।
पढ़ाई के लिए मां ने डांटा तो 8 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर दी जान….