ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट से भी सपा को करना पड़ा हार का सामना, “निरहुआ” ने दर्ज की बड़ी जीत

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की दोनों लोकसभा सीटों (Loksabha Seat) रामपुर (Rampur) और आजमगढ़ (Azamgarh) पर झटका लगा है। उपचुनाव में दोनों ही लोकसभा सीटों पर सपा (SAPA) को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने निर्णायक बढ़त बनाते हुए सपा के धर्मेंद्र यादव को 13759 वोटों से हरा दिया है।

वहीं, बसपा (BSP) के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने फाइनल नतीजों से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) व वरिष्ठ सपा नेता आज़म खाँ (Azam Khan) ने विधायक (MLA) चुने जाने के बाद सांसद (MP) पद से त्यागपत्र दे दिया था, जिसके बाद आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी। इन दोनों सीटों पर 23 जून को उपचुनाव हुआ है। आजमगढ़ 48.58 प्रतिशत, जबकि रामपुर में 39.02 प्रतिशत वोट पड़े थे।

रविवार यानी आज वोटों की गिनती शुरू होने के कुछ देर बाद ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हुई। धर्मेंद्र यादव का आरोप था कि उन्हें काउंटिंग स्थल से अंदर जाने पर रोका गया। इस दौरान धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन (administration) पर ईवीएम (EVM) बदलने का आरोप भी लगाया। हालांकि, इसके बाद उन्हें स्ट्रॉन्ग रूप में जाने की इजाज़त दे दी गई।