ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सरकारी स्कूल के बच्चों को यूनीफार्म के बाद अब कॉपी-पेन भी मुफ्त….

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जल्द ही एक नई खुशखबरी देने वाली है। अभी तक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को राज्य सरकार की और से यूनिफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे के लिए पैसे दिए जाते थे, लेकिन स्टेशनरी और पेंसिल जैसी जरूरतों के लिए उन्हें अभिवावकों पर निर्भर रहना पड़ता था।

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को दो जोड़ी यूनिफार्म के लिए 600 रुपये, स्कूल बैग के लिए 170 रुपये, जूते-मोजे के लिए 125 रुपये और स्वेटर के लिए 200 रुपये कुल 1100 रुपये डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में दिए जाते हैं, जिसमें 600 रुपये केन्द्र सरकार के बजट से और 500 रुपये राज्य सरकार अपने बजट से देती है। साथ ही यूनिफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे के 1100 रुपये डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में दिए जाते हैं। पिछले सत्र में सरकार ने 1800 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए थे। प्रदेश में लगभग पौने दो करोड़ बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं, जिन्हें इस योजना की लाभ मिलेगा।