रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे युवक की पटरी में फंसी मोटरसाइकिल, निकालते समय ही ट्रेन ने कुचला, उड़े चीथड़े
हरदोई। रेलवे की एक क्रॉसिंग (railway crossing) पर क्रॉस कर रही मोटरसाइकिल पटरी पर फंस गई। बाइक चालक जब तक उस मोटरसाइकिल (motorcycle) को निकाल कर आगे बढ़ पाता, तब तक दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन बाइक सवार और मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लेते हुए निकल गई। यह दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV camera) में कैद हो गई। मामला संडीला (Sandila) कस्बे का है, जहाँ एक बाइक पर एक युवक बंद रेलवे फाटक में घुस गया। लेकिन उसकी बाइक पटरी पर ही फंस गई। वीडियो (video) में देखा जा सकता है कि वह अपनी बाइक को निकालने की कोशिश कर रहा है।
लेकिन निकाल नहीं पाता। इतने में दूसरी तरफ से एक ट्रेन आती दिख रही है, लेकिन युवक तब भी नहीं हटा। जिसके बाद वह बाइक समेत ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत (death) हो गई और उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। हरदोई (Hardoi) के एएसपी अनिल कुमार यादव (ASP Anil Kumar Yadav) ने कहा, जीआरपी विधिक (GRP legal) कार्रवाई कर रही है। जीआरपी बालामऊ ने शव (dead body) को कब्जे में ले लिया। जीआरपी युवक के शव की पहचान (identification of dead body) की कोशिश कर रही है।