ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आजमगढ़ में BJP की जीत का परचम लहराने के बाद आज CM योगी से मिले निरहुआ, भेंट में दी भगवान राम की प्रतिमा….

लखनऊ। आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव (Azamgarh Lok Sabha by-election) जीतने के बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) मंगलवार को यानी आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलने उनके सरकारी आवास पहुँचे। मुलाकात के बाद नवनिर्वाचित सांसद (newly elected MP) निरहुआ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धनुर्धर भगवान राम (Archer Lord Ram) की प्रतिमा भी भेंट की। निरहुआ के साथ उनके भाई और भोजपुरी कलाकार प्रवेश लाल यादव व अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (bhojpuri actress Aamrapali Dubey) भी मौजूद रहीं।

रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे युवक की पटरी में फंसी मोटरसाइकिल, निकालते समय ही ट्रेन ने कुचला, उड़े चीथड़े

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद निरहुआ महामंत्री संगठन सुनील बंसल से मुलने बीजेपी मुख्यालय (BJP Headquarters) पहुँचे। गौरतलब है कि दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आजमगढ़ (Azamgarh) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 8 हज़ार से अधिक मतों से पराजित किया। जीत के बाद निरहुआ ने कहा कि यह आजमगढ़ की जनता की जीत हैं। आजमगढ़ वालों ने हर जगह कमल कर दिया। आजमगढ़ में कमल खिला दिया है। वह अपने करीब दो साल के कार्यकाल में जितना हो सकेगा उतना विकास (development) के लिए कार्य करेंगे।

पूर्व विधायक व माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी पर बांदा में और भी बढ़ी निगरानी, हर‌ महीने जेलकर्मियों समेत बदले जाएँगे जेलर….

गौरतलब है कि आजमगढ़ उपचुनाव में सपा के अलावा बसपा (BSP) ने भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा था। बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली ने ढाई लाख से अधिक वोट हासिल कर उन्होंने धर्मेंद्र यादव का खेल खराब कर दिया। आजमगढ़ में निरहुआ की जीत को बीजेपी बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है। रामपुर (Rampur) और आजमगढ़ में जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तो यहाँ तक दावा कर दिया कि यह जीत ऐतिहासिक (epic win) है और 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी सभी 80 सीटों पर कब्ज़ा करेगी।

पूर्व विधायक व माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी पर बांदा में और भी बढ़ी निगरानी, हर‌ महीने जेलकर्मियों समेत बदले जाएँगे जेलर….