ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जावेद पंप की पत्नी की याचिका पर हुई सुनवाई, सरकार से 24 घंटे में मांगा जवाब….

प्रयागराज: अटाला हिंसा (Atala Hinsa) के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप (Javed Pump) की पत्नी परवीन फातिमा (Parveen Fatima) की घर ध्वस्त किए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 24 घंटे के अंदर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। परवीन ने कहा कि यह घर उनके पिता ने गिफ्ट किया था। 12 जून को जिला प्रशासन ने उनके घर को जावेद का बताते हुए जमींदोज कर दिया है।

आजमगढ़ में BJP की जीत का परचम लहराने के बाद आज CM योगी से मिले निरहुआ, भेंट में दी भगवान राम की प्रतिमा….

जबकि सरकारी दस्तावेजों में घर उनके नाम पर है। कार्रवाई से पहले उन्हें पक्ष रखने का भी मौका नहीं दिया गया। परवीन फातिमा का आरोप है कि घर ध्वस्त किए जाने के दौरान उन्हें और उनकी बेटी को गैर कानूनी तरीके से अवैध हिरासत में भी रखा गया। लेटर पिटिशन में भी उन्होंने पूरी कार्रवाई को गैर कानूनी बताया था। हालांकि जावेद की पत्नी के लेटर पिटिशन को कोर्ट ने सुनवाई से इंकार करते हुए प्रॉपर पिटिशन दाखिल करने का निर्देश दिया था।

रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे युवक की पटरी में फंसी मोटरसाइकिल, निकालते समय ही ट्रेन ने कुचला, उड़े चीथड़े