ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मॉनसून के आते ही कई जगह पसरा मातम,22 लोगो की मौत….

लखनऊ: सोनभद्र में आया मॉनसून अब पूर्वी हवाओं की वजह से एक्टिव हो गया है और बीते मंगलवार को पूर्वांचल में इसका असर भी दिखा। बताया जा रहा है कि बुधवार को यह बारिश और तेज होने वाली है। साथ ही, अगले 24 घंटे में बरसात कई जिलों में झमाझम होने वाली है। बड़ी खबर यह है कि जहां एक ओर बारिश यूपीवासियों को गर्मी से राहत दे रही है, तो वहीं पूर्वांचल में मॉनसून की वजह से मातम छा गया है। दरअसल, पूर्वी यूपी में बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई है।

UPI अकाउंट से चुराए 35 लाख और खरीद लिए Bitcoins ….

प्रयागराज में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक नाबालिग की भी मौत हो गई है। किशोरी की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। यह घटना प्रयागराज के मांडा इलाके की है। क्लास-4 में पढ़ने वाली बच्ची अपनी नानी के घर पर थी, जब यह हादसा हुआ। खेत में काम कर रही सरकारी विद्यालय की पूर्व रसोइया की मौत की खबर है। वाराणसी के बड़ागांव टिकरी खुर्द की रहने वाली महिला के ऊपर बिजली गिरी। महिला खेत में काम कर रही थी।

उपचुनाव से बढ़ीं मायावती की उम्मीदें, 2024 की प्लानिंग को लेकर 30 जून को बड़ी बैठक….

भदोही में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत की खबर है। अलग-अलग स्थानों पर 15 साल के लड़के और 50 वर्षीय महिला की मौत हुई। मिर्जामुराद में आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत हो गई है। मिर्जामुराद थाने के अदमापुर गांव के रहने वाले हेमन्त (11 वर्ष) और ज्ञानपुर थाने स्थित गिरधरपुर गांव के प्रभात (15 वर्ष) की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. 

डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा के खिलाफ लखनऊ में FIR….