ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

उदयपुर हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, PM Modi को भी दी धमकी ….

बीजेपी से बर्खास्त प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में कई लोग आ गए हैं। लेकिन राजस्थान के उदयपुर में एक शख्स की इसी मामले में कुछ लोगों ने हत्या कर दी। हत्या का खुलासा भी मृतक के 8 साल के बेटी की एक गलती की वजह से हुआ।

देखें वीडियो

अब इस मामले को लेकर राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उदयपुर के नगर धन मंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक कन्हैयालाल तेली की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक सुप्रीम टेलर के नाम से दुकान चलाता था। मंगलवारको दो हमलावर एक बाइक पर उसकी दुकान पर नाप देने के बहाने से आए और दुकान में घुस गए।

मॉनसून के आते ही कई जगह पसरा मातम,22 लोगो की मौत….

हत्या करने वाले हमलावरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह हत्या का जिक्र तो कर ही रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद से टेलर को धमकियां मिल रही थी। इसकी शिकायत पुलिस में भी की थी। इसी वजह से मृतक ने 6 दिनों से दुकान भी नहीं खोली थी। दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

UPI अकाउंट से चुराए 35 लाख और खरीद लिए Bitcoins ….