उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों का एक और साथी बाबला गिरफ्तार….
उदयपुर: उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद से ही लोगों में भारी आक्रोश है। इसी बीच राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसी बीच उदयपुर रथयात्रा और जुमे की नमाज को लकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। ऐहतियात के लिए इंटरनेट सेवा आज शाम तक बंद की गई है। इसी बीच कल सीएम अशोक गहलोत कन्हैयालाल के परिवार से मिले और उन्हें 51 लाख रुपए राशि का चेक सौंपा।
19 किलो सिलेंडर का दाम हुआ कम…..
उदयपुर हत्याकांड के मामले में सूत्रों के हवाले से खबर है कि एसआईटी ने रियाज़ और गौस के अहम साथी बाबला को पकड़ लिया है। बाबला, रियाज़ और गौस का साथी था और जो नेटवर्क रियाज़ और गौस ने बनाया, उसका अहम किरदार था। राजस्थान पुलिस ने गुरुवार शाम को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों हत्यारों को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट में वकीलों ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी।
केदारनाथ धाम से लौट रहे यात्रियों की गाड़ी पर गिरा पत्थर, एक की मौत….
त्याकांड के चौथे दिन पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा को आज शाम 5 बजे तक बंद रखा गया है। वहीं घटना के विरोध में आज अलवर, सीकर, भरतपुर और कोटा बंद रहेंगे। उदयपुर सहित दूसरे जिलों में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।